सरकार के इस फैसले के खिलाफ है बाबा रामदेव लेकिन पंगा नहीं चाहते ! | Baba Ramdev is not agree with this decision of the government

सरकार के इस फैसले के खिलाफ है बाबा रामदेव लेकिन पंगा नहीं चाहते !

सरकार के इस फैसले के खिलाफ है बाबा रामदेव लेकिन पंगा नहीं चाहते !

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:30 PM IST, Published Date : January 16, 2018/9:48 am IST

नई दिल्ली। योग गुरू से बिजनेसमेन बने बाबा रामदेव ने अब अपना व्यापार आॅनलाइन भी कर दिया। अब से पतंजलि के प्रोडक्ट आॅनलाइन भी मिल सकेंगे, इसके लिए पतंजलि ने आॅनलाइन बाजार की दिग्गज कंपनियों के साथ करार किया है जिनमें अमेजन, फ्लिपकार्ट और शाॅपक्लूज जैसी बड़ी कंपनियां शामिल है।

बिल्ली ने दिखाई आंखें तो कुत्ते के उडे़ होश, अमिताभ ने शेयर किया वीडियो

रीटेल में 100 प्रतिशत एफडीआई की मंजूरी के बाद पतंजलि के सामने कई बड़ी विदेशी कंपनियों की चुनौती आने वाली है जिनसे निपटने के लिए पतंजलि ने भी अपने प्रोडक्ट आॅनलाइन मार्केट में उतारे है। आॅनलाइन प्रोडक्ट बेचने की इस योजना को हरिद्वार से हर द्वार तक नाम दिया गया है।

देखें वीडियो –

साथ ही रीटेल में 100 प्रतिशत एफडीआई की छूट पर उन्होंने कहा कि मैं रीटेल में एफडीआई के खिलाफ हूं लेकिन इस शुभ मौके के समय कोई राजनीतिक पंगा नहीं लेना चाहता। इसी के साथ उन्होंने बताया कि आने वाले 2 से 3 सालों में बिजनेस को 50 हजार से 1 लाख करोड़ तक करने का टारगेट हमने तय किया है। 

 

वेब डेस्क, IBC24