बायजू ने नवाचार केंद्र शुरू किया; अमेरिकी, ब्रिटेन, भारत में एआई, एमएल विशेषज्ञों की होगी भर्ती

बायजू ने नवाचार केंद्र शुरू किया; अमेरिकी, ब्रिटेन, भारत में एआई, एमएल विशेषज्ञों की होगी भर्ती

  •  
  • Publish Date - October 5, 2021 / 10:10 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

नयी दिल्ली, पांच अक्टूबर (भाषा) बायजू ने मंगलवार को कहा कि उसने नए विचारों को विकसित करने, अत्याधुनिक तकनीक मुहैया कराने और बेहतरीन समाधान देने के लिए एक नवाचार केंद्र ‘बायजू लैब’ की शुरुआत की है।

शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी ने कहा कि वह ब्रिटेन, अमेरिका और भारत में विभिन्न विशेषज्ञता वाले उम्मीदवारों की भर्ती पर भी विचार कर रही है।

बायजू द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, ‘‘बायजू लैब का मकसद उच्च क्षमता वाले व्यक्तियों की एक मजबूत टीम बनाकर करके उपयोगकर्ता के लिए प्रौद्योगिकी को पारदर्शी बनाना है और तकनीकी आधारित शिक्षा की पहुंच को बढ़ाना है।’’

एक बयान के अनुसार, ‘‘बायजू लैब नई नौकरियां पैदा करते हुए मशीन लर्निंग (एमएल) और एआई पेशेवरों के लिए एक रोमांचक वातावरण तैयार करेगी, जिसमें अनुभवी और नए स्नातक, दोनों शामिल हैं।’’

बायजू के मुख्य नवाचार एवं ज्ञानार्जन अधिकारी देव रॉय ने कहा, ‘‘हम बायजू लैब में कंप्यूटिंग, प्रौद्योगिकी और डेटा की क्षमता के मेल से ज्ञानार्जन के लिए सूचना एवं प्रौद्योगिकी की ताकत का इस्तेमाल करना चाहते हैं, ताकि सीखने की प्रक्रिया को अधिक व्यक्तिगत, उन्नत और लोकतांत्रिक बनाया जा सके।’’

उन्होंने कहा कि अगले कुछ वर्षों में केंद्र के पास 100 से अधिक संसाधन होंगे।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय