बजाज ऑटो को सितंबर तिमाही में इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘चेतक’ बाजार में उतारने की उम्मीद

बजाज ऑटो को सितंबर तिमाही में इलेक्ट्रिक स्कूटर 'चेतक' बाजार में उतारने की उम्मीद

बजाज ऑटो को सितंबर तिमाही में इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘चेतक’ बाजार में उतारने की उम्मीद
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 pm IST
Published Date: June 30, 2021 12:40 pm IST

नयी दिल्ली, 30 जून (भाषा) बजाज ऑटो को उम्मीद है कि वह मौजूदा वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘चेतक’ बाजार में भेजना शुरू कर देगी। कंपनी की 2021-22 की वार्षिक रिपोर्ट में यह कहा गया। कंपनी ने इस साल अप्रैल में चेतक की बुकिंग रोक दी थी।

गौरतलब है कि बजाज ऑटो ने अपने पुराने लोकप्रिय स्कूटर ब्रांड चेतक को इलेक्ट्रिक अवतार में दोबारा पेश किया है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर दो मॉडल – चेतक प्रीमियम और चेतक अर्बन में उपलब्ध है।

बजाज ऑटो के पूर्व चेयरमैन राहुल बजाज ने शेयरधारकों से अपने आखिरी संबोधन में कहा, ‘2020 की शुरुआत में जब चेतक के लिए पहली बार बुकिंग शुरू की गयी, कोविड-19 से जुड़ी आपूर्ति श्रृंखला की बाधाओं की वजह से इसे रोकना पड़ा। इसके बाद आपकी कंपनी ने 13 अप्रैल, 2021 को ऑनलाइन बुकिंग दोबारा चालू की, लेकिन बहुत ज्यादा प्रतिक्रिया मिलने की वजह से इसे 48 घंटों के बाद ही रोकना पड़ा।’

 ⁠

कंपनी ने इस रिपोर्ट में कहा कि उसे ‘वित्तीय वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही में इस लोकप्रिय मॉडल की डिलीवरी शुरू करने की उम्मीद है।’

कंपनी ने कहा कि चेतक में ‘आईपी67’ रेटेड हाइ-टेक लिथियम आयन बैट्री लगी है जिसे मानक पांच एएमपी के इलेक्ट्रिकल आउटलेट पर आसानी से चार्ज किया जा सकता है। एक बार बैट्री को पूरी तरह चार्ज करने के बाद स्कूटर ‘इको मोड’ में 95 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकता है।

पुणे के चाकन स्थित प्रतिष्ठान में नये चेतक का उत्पादन किया जा रहा है।

भाषा प्रणव मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में