बजाज ऑटो ने पेश किया प्लेटिना 110, कीमत 66 हजार रुपये

बजाज ऑटो ने पेश किया प्लेटिना 110, कीमत 66 हजार रुपये

  •  
  • Publish Date - March 4, 2021 / 11:44 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

नयी दिल्ली, चार मार्च (भाषा) बजाज ऑटो ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने देश में 115-सीसी बाइक प्लेटिना 110 पेश किया है, जिसकी कीमत 65,920 रुपये (एक्स-शोरूम) है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह बाइक एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) और नाइट्रॉक्स स्प्रिंग-ऑन-स्प्रिंग सस्पेंशन के साथ-साथ ट्यूबलेस टायर्स जैसे अन्य फीचर दिये गये हैं।

बजाज ऑटो के अध्यक्ष (घरेलू मोटरसाइकिल व्यवसाय इकाई) सारंग कनाडे ने कहा, ‘‘हम उम्मीद करते हैं कि विभिन्न प्रकार की सड़कों पर चलने वाले लाखों भारतीय, जो अपने परिजनों से प्रेम करते हैं, अपनी श्रेणी में उपलब्ध सबसे बेहतर ब्रेकिंग प्रौद्योगिकी को अपनायेंगे।’’

भाषा सुमन मनोहर

मनोहर