ओला इलेक्ट्रिक ने ‘4680 भारत सेल’ से चलने वाले एस1 प्रो प्लस स्कूटर की डिलीवरी बढ़ाई

ओला इलेक्ट्रिक ने ‘4680 भारत सेल’ से चलने वाले एस1 प्रो प्लस स्कूटर की डिलीवरी बढ़ाई

  •  
  • Publish Date - December 28, 2025 / 07:01 PM IST,
    Updated On - December 28, 2025 / 07:01 PM IST

नयी दिल्ली, 28 दिसंबर (भाषा) इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने ‘4680 भारत सेल’ बैटरी से चलने वाले एस1 प्रो प्लस (5.2 किलोवाट) इलेक्ट्रिक स्कूटर की आपूर्ति बढ़ा दी है। कंपनी ने रविवार को यह जानकारी दी।

ओला इलेक्ट्रिक ने एक बयान में बताया कि कंपनी ने कोयंबटूर, कोच्चि और हैदराबाद में आपूर्ति शुरू कर दी है, साथ ही बेंगलुरु में डिलीवरी जारी है।

एस1 प्रो प्लस (5.2 किलोवाट) कंपनी का ऐसा पहला स्कूटर है, जो देश में निर्मित ‘4680 भारत सेल बैटरी’ पैक से चलता है।

ओला इलेक्ट्रिक के प्रवक्ता ने बताया, “ग्राहक अब हमारे अपने ‘4680 भारत सेल’ से चलने वाले स्कूटर खरीद रहे हैं और इसकी आपूर्ति पूरे जोश के साथ की जा रही है। कई राज्यों में आपूर्ति बढ़ रही है और अब हम ‘4680 भारत सेल’ से चलने वाले वाहनों को देश के हर हिस्से तक पहुंचाने की तैयारी कर रहे हैं।”

भाषा योगेश जितेंद्र

जितेंद्र