बजाज आटो ने नई प्लेटिना 100 इलेक्ट्रिक स्टार्ट बाजार में उतारी, कीमत 53,920 रुपये

बजाज आटो ने नई प्लेटिना 100 इलेक्ट्रिक स्टार्ट बाजार में उतारी, कीमत 53,920 रुपये

बजाज आटो ने नई प्लेटिना 100 इलेक्ट्रिक स्टार्ट बाजार में उतारी, कीमत 53,920 रुपये
Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 pm IST
Published Date: March 2, 2021 11:57 am IST

नयी दिल्ली, दो मार्च (भाषा) बजाज आटो ने मंगलवार को कहा कि उसने अपनी 102 सीसी बाइक प्लेटिना 100 इलेक्ट्रिक स्टार्ट (ईएस) का नया संस्करण बाजार में उतारा है। इसकी दिल्ली में कीमत 53,920 रुपये होगी।

बाइक सवार की सुविधा के लिये इसमें स्प्रिंग की उन्नत तकनीक अपनाई गई है। इसमें न केवल बाइक सवार बल्कि पीछे बैठने वाली सवारी को भी आरामदायरक सवारी का अनुभव मिलेगा।

बाइक में ट्यूबलेस टायर लगाये गये हैं जो कि सुरक्षित और परेशानी रहित सवारी का भरोसा देते हैं।

 ⁠

बजाज आटो के विपणन प्रमुख नारायणन सुदररामन ने एक वक्तव्य में कहा है, ‘‘ब्रांड प्लेटिना में बेहतर सवारी का बेजोड़ अनुभव रहा है जो कि इसके 70 लाख से अधिक संतुष्ट ग्राहकों से पता चलता है।’’

भाषा

महाबीर मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में