बजाज ऑटो की अप्रैल में बिक्री छह प्रतिशत घटकर 3,65,810 इकाई

बजाज ऑटो की अप्रैल में बिक्री छह प्रतिशत घटकर 3,65,810 इकाई

बजाज ऑटो की अप्रैल में बिक्री छह प्रतिशत घटकर 3,65,810 इकाई
Modified Date: May 2, 2025 / 10:48 am IST
Published Date: May 2, 2025 10:48 am IST

नयी दिल्ली, दो मई (भाषा) बजाज ऑटो की अप्रैल में कुल बिक्री सालाना आधार पर छह प्रतिशत घटकर 3,65,810 इकाई रह गई।

कंपनी ने पिछले साल अप्रैल में 3,88,256 वाहन बेचे थे।

बजाज ऑटो ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि घरेलू बिक्री सालाना आधार पर 11 प्रतिशत घटकर 2,20,615 इकाई रह गई, जबकि एक साल पहले समान तिमाही में यह 2,49,083 इकाई रही थी।

 ⁠

हालांकि, निर्यात सालाना आधार पर चार प्रतिशत बढ़कर 1,45,195 इकाई हो गया। यह अप्रैल 2024 में 1,39,173 इकाई रहा था।

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में