बजाज ऑटो चेतक का उत्पादन जून तक बढ़ाकर प्रति महीना 10,000 करेगी

बजाज ऑटो चेतक का उत्पादन जून तक बढ़ाकर प्रति महीना 10,000 करेगी

बजाज ऑटो चेतक का उत्पादन जून तक बढ़ाकर प्रति महीना 10,000 करेगी
Modified Date: April 28, 2023 / 07:39 pm IST
Published Date: April 28, 2023 7:39 pm IST

नयी दिल्ली, 28 अप्रैल (भाषा) वाहन कंपनी बजाज ऑटो लिमिटेड अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक का मासिक उत्पादन बढ़ाकर जून तक लगभग 10,000 इकाई करने जा रही है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ब्रांड का बिक्री नेटवर्क बढ़ाते हुए कंपनी ने अपनी आपूर्ति श्रृंखला से जुड़ी बाधाओं को दूर किया है।

कंपनी की सितंबर तक चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के लगभग 150 अधिकृत शोरूम खोलने की योजना है। कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए उत्पादन बढ़ा रही है।

 ⁠

बजाज ऑटो के कार्यपालक निदेशक राकेश शर्मा ने यहां कहा, “हम जून तक 10,000 इकाई तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। यह आपूर्ति श्रृंखला का मुद्दा है।”

राकेश शर्मा यहां चेतक के एक शोरूम का उद्घाटन करने पहुंचे थे।

उन्होंने कहा कि कंपनी प्रति महीने 5,000 इकाई के लक्ष्य तक पहुंच गई है और अगले महीने 7,000 इकाई पर पहुंच जाएगी। बजाज ऑटो उत्पादन की योजना बनाने के लिए इसका आकलन करेगी कि भविष्य के लिए मांग कैसी है।

शर्मा ने कहा कि कंपनी को पहले कुछ आपूर्तिकर्ताओं पर जरूरत से ज्यादा निर्भरता होने से परेशानी का सामना करना पड़ा था। वे कुछ कल-पुर्जों की आपूर्ति नहीं कर पा रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने पहली तिमाही में इसका समाधान कर लिया और यह हमें कुछ भरोसा दे रहा है।’’

भाषा अनुराग रमण

रमण


लेखक के बारे में