बजाज फाइनेंस पर ईकॉम, इंस्टा ईएमआई कार्ड के जरिये कर्ज देने पर पाबंदी हटी

बजाज फाइनेंस पर ईकॉम, इंस्टा ईएमआई कार्ड के जरिये कर्ज देने पर पाबंदी हटी

बजाज फाइनेंस पर ईकॉम, इंस्टा ईएमआई कार्ड के जरिये कर्ज देने पर पाबंदी हटी
Modified Date: May 2, 2024 / 09:01 pm IST
Published Date: May 2, 2024 9:01 pm IST

नयी दिल्ली, दो मई (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बृहस्पतिवार को बजाज फाइनेंस पर ईकॉम और इंस्टा ईएमआई कार्ड के माध्यम से कर्ज की मंजूरी और वितरण पर लगी पाबंदी हटा दी।

केंद्रीय बैंक ने पिछले साल नवंबर में बजाज फाइनेंस को अपने दो कर्ज उत्पादों – ईकॉम और इंस्टा ईएमआई कार्ड के तहत ऋण की मंजूरी और वितरण को रोकने का निर्देश दिया था। यह प्रतिबंध डिजिटल ऋण दिशानिर्देशों के मौजूदा प्रावधानों का पालन नहीं करने के कारण लगाया गया था।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘आरबीआई ने दो मई 2024 के अपने पत्र के माध्यम से कंपनी के उठाये गये सुधारात्मक कदमों के आधार पर ईकॉम और ऑनलाइन डिजिटल ‘इंस्टा ईएमआई कार्ड’ पर लगे प्रतिबंध को तत्काल प्रभाव से हटाने के अपने निर्णय के बारे में जानकारी दी।’’

 ⁠

बजाज फाइनेंस ने कहा कि वह अब ईएमआई कार्ड जारी करने सहित दोनों व्यावसायिक क्षेत्रों में कर्ज की मंजूरी और वितरण फिर से शुरू करेगी।

कंपनी ने कहा, ‘‘बजाज फाइनेंस नियामक दिशानिर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।’’

भाषा रमण अनुराग

अनुराग


लेखक के बारे में