बजाज फाइनेंस का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 88 प्रतिशत बढ़ा |

बजाज फाइनेंस का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 88 प्रतिशत बढ़ा

बजाज फाइनेंस का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 88 प्रतिशत बढ़ा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:41 PM IST, Published Date : October 20, 2022/10:21 pm IST

नयी दिल्ली, 20 अक्टूबर (भाषा) बजाज फाइनेंस का एकीकृत शुद्ध लाभ सितंबर 2022 को समाप्त तिमाही में 88 प्रतिशत बढ़कर 2,781 करोड़ रुपये हो गया।

पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में उसने 1,481 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

बजाज फाइनेंस ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि वर्ष 2022-23 की जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान उसकी कुल आय 29 प्रतिशत बढ़कर 9,972 करोड़ रुपये हो गई, जो वर्ष 2021-22 की समान अवधि में 7,735 करोड़ रुपये थी।

वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही में कंपनी की ब्याज से होने वाली आय 27 प्रतिशत बढ़कर 8,509 करोड़ रुपये रही।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers