बजाज फाइनेंस का मार्च तिमाही का शुद्ध लाभ 21 प्रतिशत बढ़कर 3,825 करोड़ रुपये पर

बजाज फाइनेंस का मार्च तिमाही का शुद्ध लाभ 21 प्रतिशत बढ़कर 3,825 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - April 25, 2024 / 07:55 PM IST,
    Updated On - April 25, 2024 / 07:55 PM IST

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (भाषा) गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी बजाज फाइनेंस का एकीकृत शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में 21 प्रतिशत बढ़कर 3,825 करोड़ रुपये रहा।

वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 3,158 करोड़ रुपये रहा था।

बजाज फाइनेंस ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एकीकृत आधार पर मार्च तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 14,932 करोड़ रुपये रही, जो 2022-23 की इसी तिमाही में 11,368 करोड़ रुपये थी।

कंपनी की शुद्ध ब्याज आय मार्च तिमाही में 28 प्रतिशत बढ़कर 8,013 करोड़ रुपये हो गई, जो मार्च, 2023 तिमाही में 6,254 करोड़ रुपये थी।

बजाज फाइनेंस के एकीकृत परिणाम में बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड, बजाज फाइनेंशियल सिक्योरिटीज लिमिटेड, स्नैपवर्क टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड और पेनांट टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं।

कंपनी के निदेशक मंडल ने 2023-24 के लिए दो रुपये अंकित मूल्य के प्रत्येक शेयर पर 36 रुपये (1,800 प्रतिशत) का लाभांश देने की सिफारिश की है। यह शेयरधारकों की मंजूरी पर निर्भर है।

बजाज फाइनेंस ने कहा कि मार्च, 2024 तक उसकी सकल गैर-निष्पादित संपत्ति (एनपीए) 0.85 प्रतिशत और शुद्ध एनपीए 0.37 प्रतिशत थी।

बीते वित्त वर्ष के लिए शुद्ध लाभ 26 प्रतिशत बढ़कर 14,451 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 11,508 करोड़ रुपये रहा।

वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी की कुल आय 46,946 करोड़ रुपये रही, जो 2022-23 में 35,690 करोड़ रुपये थी।

भाषा अनुराग रमण

रमण