बजाज फिनसर्व ने हेल्थटेक समाधान कारोबार में प्रवेश किया

बजाज फिनसर्व ने हेल्थटेक समाधान कारोबार में प्रवेश किया

बजाज फिनसर्व ने हेल्थटेक समाधान कारोबार में प्रवेश किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:50 pm IST
Published Date: September 22, 2020 10:00 am IST

मुंबई, 22 सितंबर (भाषा) वित्तीय सेवा क्षेत्र की कंपनी बजाज फिनसर्व ने मंगलवार को कहा कि बजाज फिनसर्व हेल्थ लिमिटेड (बीएफएचएल) की शुरुआत के साथ उसने हेल्थटेक समाधान कारोबार में प्रवेश किया है।

बजाज फिनसर्व के पूर्ण स्वामित्व वाली इस सहायक कंपनी ने ‘आरोग्य केयर’ की पेशकश की है, जिसके तहत ग्राहकों को विशेष रूप से तैयार किया गया प्रीपेड स्वास्थ्य देखभाल पैकेज दिया जाएगा।

बजाज फिनसर्व के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक संजीव बजाज ने कहा कि कंपनी उपभोक्ताओं के हितों को सबसे पहले रखकर डिजिटल नजरिए के साथ उपभोक्ताओं की वित्तीय जरूरतों को पूरा कर रही है।

 ⁠

इस पेशकश के संबंध में आयोजित एक आभासी कार्यक्रम में नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कांत ने कहा कि देश के स्वास्थ्य क्षेत्र को सही संसाधनों के साथ विकसित करने के लिए अधिक से अधिक भारतीय कंपनियों को पहल करनी होगी।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में