नयी दिल्ली, 11 नवंबर (भाषा) बजाज फिनसर्व का जुलाई-सितंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ आठ प्रतिशत बढ़कर 2,244 करोड़ रुपये हो गया।
इस प्रमुख निवेश कंपनी का एक साल पहले इसी तिमाही में मुनाफा 2,087 करोड़ रुपये रहा था।
बजाज फिनसर्व ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल एकीकृत आय सालाना आधार पर 33,704 करोड़ रुपये से बढ़कर 37,403 करोड़ रुपये हो गई। ब्याज आय 19,599 करोड़ रुपये रही जबकि पिछले वर्ष समान तिमाही में यह 16,572 करोड़ रुपये थी।
पुणे मुख्यालय वाली कंपनी का कुल व्यय सालाना आधार पर 27,741 करोड़ रुपये से बढ़कर 30,581 करोड़ रुपये हो गया।
समीक्षाधीन तिमाही में उसकी अनुषंगी कंपनी बजाज जनरल इंश्योरेंस का लाभ पांच प्रतिशत बढ़कर 517 करोड़ रुपये हो गया जबकि एक वर्ष पूर्व इसी अवधि में यह 494 करोड़ रुपये था।
बजाज फिनसर्व एसेट मैनेजमेंट की 30 सितंबर, 2025 तक प्रबंधन अधीन परिसंपत्तियां (एयूएम) 28,814 करोड़ रुपये की थीं।
भाषा निहारिका अजय
अजय