अफगानिस्तान की वेस्टइंडीज पर जीत में चमके जादरान और रसूली

अफगानिस्तान की वेस्टइंडीज पर जीत में चमके जादरान और रसूली

  •  
  • Publish Date - January 20, 2026 / 11:11 AM IST,
    Updated On - January 20, 2026 / 11:11 AM IST

दुबई, 20 जनवरी (एपी) इब्राहिम जादरान और दरवेश रसूली के बीच तीसरे विकेट की रिकॉर्ड साझेदारी की मदद से अफगानिस्तान ने तीन मैच की टी20 श्रृंखला के पहले मैच में वेस्टइंडीज को 38 रन से हराया।

जादरान ने 56 गेंदों पर नाबाद 87 रन और रसूली ने 59 गेंदों पर 84 रन बनाए। इन दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 162 रन की साझेदारी की जो टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अफगानिस्तान की तरफ से तीसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी भागीदारी है। इससे अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 181 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।

इसके जवाब में वेस्टइंडीज नौ विकेट पर 143 रन ही बना पाया। उसकी तरफ से क्विंटिन सैम्पसन (30) और गुडाकेश मोती (28) ने कुछ योगदान दिया लेकिन यह लक्ष्य तक पहुंचने के लिए पर्याप्त नहीं था। अफगानिस्तान की तरफ से कप्तान राशिद खान ने 19 रन देकर दो और मुजीब उर रहमान 29 रन देकर दो विकेट लिए।

यह श्रृंखला अगले महीने भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी का हिस्सा है जिसके लिए वेस्टइंडीज ने अभी तक अपनी टीम को अंतिम रूप नहीं दिया है।

अफगानिस्तान के कप्तान राशिद ने कहा, ‘‘जब तक हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं, तब तक इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम पहले बल्लेबाजी करें या बाद में। एक टीम के रूप में हम फिट हैं और उम्मीद है कि विश्व कप में हमारा प्रदर्शन अच्छा रहेगा।’’

एपी पंत

पंत