ठाणे, 20 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी कस्बे में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधायक और एक स्थानीय संगठन के नेता के कथित समर्थकों के बीच हुई झड़पों के सिलसिले में 44 लोगों को गिरफ्तार किया गया है तथा पांच मामले दर्ज किए हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
हाल ही में संपन्न हुए भिवंडी निजामपुर महानगरपालिका चुनावों के बाद रविवार देर रात झड़पें हुईं।
पूर्व महापौर एवं कोनार्क विकास आघाडी के पदाधिकारियों विलास पाटिल और उनकी पत्नी प्रतिभा पाटिल के बंगले पर रविवार रात करीब आठ बजे भीड़ ने कथित तौर पर हमला कर दिया तथा तोड़फोड़ की।
पुलिस के मुताबिक, दंपति और उनके परिवार के सदस्यों समेत कई लोग घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि इसके जवाब में विलास पाटिल के समर्थकों ने भिवंडी के शिवाजी चौक इलाके में भाजपा विधायक महेश चौगुले के कार्यालय में कथित तौर पर पथराव किए और तोड़फोड़ की, जिसके बाद पुलिस को व्यवस्था बहाल करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा।
पुलिस उपायुक्त शशिकांत बोराटे ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर सोमवार को कई लोगों के खिलाफ पांच मामले दर्ज किए गए।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक 44 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और 60 लोगों की पहचान की गई है जबकि 500 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ पांच मामले दर्ज किए गए हैं।
ठाणे के संयुक्त पुलिस आयुक्त डॉ. ज्ञानेश्वर चव्हाण ने सोमवार को भिवंडी का दौरा किया और स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की और कहा कि सार्वजनिक शांति भंग करने का प्रयास करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
शहर में भारी सुरक्षा तैनात कर दी गई है और फोरेंसिक टीम सबूत जुटा रही हैं।
भिवंडी बार एसोसिएशन के कुछ अधिवक्ताओं ने विलास पाटिल के आवास का दौरा किया और उनके तथा उनके परिवार के प्रति एकजुटता व्यक्त की।
विलास पाटिल एक अधिवक्ता भी हैं।
पुलिस ने बताया कि इस प्रतिद्वंद्विता की जड़ें पिछले राज्य विधानसभा चुनावों से जुड़ी हुई हैं और हाल ही में हुए नगर निकाय चुनावों के दौरान यह और भी तीव्र हो गई, जहां वार्ड नंबर 1 में कोनार्क विकास आघाडी के विलास पाटिल के नेतृत्व वाले संगठन का मुकाबला भाजपा विधायक महेश चौगुले के बेटे मीत चौगुले से हुआ।
भाषा यासिर गोला
गोला