बजाज फिनसर्व का जून तिमाही का शुद्ध लाभ 57 प्रतिशत बढ़कर 1,309 करोड़ रुपये पर

बजाज फिनसर्व का जून तिमाही का शुद्ध लाभ 57 प्रतिशत बढ़कर 1,309 करोड़ रुपये पर

बजाज फिनसर्व का जून तिमाही का शुद्ध लाभ 57 प्रतिशत बढ़कर 1,309 करोड़ रुपये पर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 pm IST
Published Date: July 28, 2022 3:03 pm IST

नयी दिल्ली, 28 जुलाई (भाषा) बजाज फिनसर्व का चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही का शुद्ध लाभ 57 प्रतिशत बढ़कर 1,309 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को कहा है कि उसकी अनुषंगी इकाइयों की आमदनी में उल्लेखनीय बढ़ोतरी की वजह से उसका लाभ बढ़ा है।

एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी ने 833 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बजाज फिनसर्व ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी एकीकृत आय 14 प्रतिशत बढ़कर 15,888 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

 ⁠

बजाज फिनसर्व ने कहा कि तिमाही के दौरान कारोबारी परिस्थितियों में उल्लेखनीय सुधार हुआ और उसके प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियां (एयूएम) 2,00,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर 2,04,018 करोड़ रुपये पर पहुंच गईं।

बजाज फिनसर्व की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी बजाज हाउसिंग फाइनेंस लि. का जून तिमाही का शुद्ध लाभ 96 प्रतिशत बढ़ा है।

भाषा अजय अजय रमण

रमण


लेखक के बारे में