बांग्लादेशी प्रदर्शक इस साल कोलकाता व्यापार मेला में नहीं हो पाए शामिल
बांग्लादेशी प्रदर्शक इस साल कोलकाता व्यापार मेला में नहीं हो पाए शामिल
कोलकाता, 29 दिसंबर (भाषा) भू-राजनीतिक तनाव और वीजा से संबंधित मुद्दों के कारण बांग्लादेशी प्रदर्शक सोमवार को यहां समाप्त हुए 37वें वार्षिक व्यापार मेला से अनुपस्थित रहे।
व्यापार मेले की आयोजक संस्था ‘बंगाल नेशनल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री’ (बीएनसीसीआई) के निदेशक और विदेश व्यापार उप-समिति के प्रमुख ऋत्विक दास ने पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत में कहा कि पारंपरिक भागीदार रहा बांग्लादेश इस साल ‘नियंत्रण से बाहर’ के कारणों से हिस्सा नहीं ले सका।
उनका इशारा बांग्लादेश के साथ पैदा हुए राजनयिक मतभेदों और वीजा संबंधी बाधाओं की तरफ था।
उन्होंने कहा, ‘‘फिलहाल हमें बांग्लादेश की तरफ से नए सिरे से रुचि के लिए अनुकूल माहौल का इंतजार करना होगा।’’
उन्होंने कहा कि व्यापार मेले में विदेशी प्रदर्शकों की कमी खली। इसमें पड़ोसी देश के उत्पादकों और व्यापारियों से सीधे जामदानी साड़ियां और हिलसा मछली के स्टॉल जैसे लोकप्रिय बांग्लादेशी उत्पाद शामिल थे।
दास ने कहा कि भोजन से लेकर एफएमसीजी तक करीब एक दर्जन बांग्लादेशी प्रदर्शकों ने इस कार्यक्रम में भाग लेने में रुचि दिखाई थी, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया।
भाषा राजेश राजेश प्रेम
प्रेम

Facebook



