एनबीएफसी को बैंक कर्ज जुलाई में 23.6 प्रतिशत बढ़कर 13.8 लाख करोड़ रुपये पर

एनबीएफसी को बैंक कर्ज जुलाई में 23.6 प्रतिशत बढ़कर 13.8 लाख करोड़ रुपये पर

एनबीएफसी को बैंक कर्ज जुलाई में 23.6 प्रतिशत बढ़कर 13.8 लाख करोड़ रुपये पर
Modified Date: September 18, 2023 / 10:14 pm IST
Published Date: September 18, 2023 10:14 pm IST

मुंबई, 18 सितंबर (भाषा) गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) को बैंकों का कर्ज जुलाई में सालाना आधार पर 23.6 प्रतिशत बढ़कर 13.8 लाख करोड़ रुपये हो गया। एक रेटिंग एजेंसी ने रिजर्व बैंक के मासिक आंकड़ों का विश्लेषण कर बताया कि इससे समीक्षाधीन महीने के दौरान उनकी कुल हिस्सेदारी 9.3 प्रतिशत हो गई है।

एजेंसी ‘केयर एज’ के पत्र के अनुसार, वैश्विक केंद्रीय बैंकों द्वारा मौद्रिक नीतियों को कड़ा करने के बाद बढ़ी हुई वैश्विक ब्याज दरों के कारण इस महीने अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कम उधारी देखी गई।

वित्त वर्ष 2011-12 की दूसरी छमाही में एनबीएफसी को बैंक ऋण में लगातार बढ़ोतरी का रुझान रहा है, जो कोविड महामारी के बाद अर्थव्यवस्था के चरणबद्ध तरीके से फिर से खुलने के साथ मेल खाता है। वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान और वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में वृद्धि और तेज हो गई।

 ⁠

केयर एज ने कहा कि हालांकि मासिक आधार पर एनबीएफसी के कुल कर्ज में 3.3 प्रतिशत की गिरावट आई है, जिसका मुख्य कारण एक जुलाई से एचडीएफसी का एचडीएफसी बैंक के साथ विलय है।

भाषा अनुराग अजय

अजय


लेखक के बारे में