15 दिन बंद रहेंगे बैंक! इस महीने छुट्टियों की भरमार, आज ही निपटा लें बैंक से संबंधित काम, चेक करें छुट्टियों की लिस्ट

Bank Holiday In July आ गई जुलाई की Bank Holiday लिस्ट, छुट्टियों की भरमार... 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें लिस्ट

  •  
  • Publish Date - June 29, 2023 / 10:49 AM IST,
    Updated On - June 29, 2023 / 10:49 AM IST

Bank Holiday In July: हर महीने की तरह जुलाई 2023 के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंक हॉलिडे लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट के मुताबिक, जुलाई महीने में करीब आधे महीने बैंकों में काम-काज नहीं होगा यानी 15 दिन बैंक बंद रहेंगे। अगर आपको अगले महीने जुलाई के महीने में बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है, तो उसे तुरंत निपटाने लें।

Bank Holiday In July: दरअसल, अगले महीने 15 दिन बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, ये बैंक हॉलिडे अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हो सकते हैं। गौरतलब है कि बैंकों की छुट्टियां विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों और होने वाले आयोजनों पर निर्भर करती हैं। ऐसे में बेहद जरूरी है कि बैंकिंग कार्य के लिए घर से ब्रांच जाने के लिए निकलें, तो पहले आरबीआई की बैंक हॉलिडे लिस्ट चेक कर लें।

जुलाई में इन दिनों बैंक रहेंगे बंद

02 जुलाई- रविवार- साप्ताहिक अवकाश सभी जगह
05 जुलाई- बुधवार- गुरु हरगोबिंद जी जयंती जम्मू और श्रीनगर
06 जुलाई- गुरुवार- एमएचआईपी दिवस मिजोरम
08 जुलाई- दूसरा शनिवार- साप्ताहिक अवकाश सभी जगह
09 जुलाई- रविवार- साप्ताहिक अवकाश सभी जगह
11 जुलाई- मंगलवार- केर पूजा त्रिपुरा
13 जुलाई- गुरुवार- भानु जयंती सिक्किम
16 जुलाई- रविवार- साप्ताहिक अवकाश सभी जगह
17 जुलाई- सोमवार- यू तिरोट सिंग डे मेघालय
21 जुलाई- शुक्रवार- द्रुक्पा त्शे-जी सिक्किम
22 जुलाई- शनिवार- साप्ताहिक अवकाश सभी जगह
23 जुलाई- रविवार- साप्ताहिक अवकाश सभी जगह
28 जुलाई- शुक्रवार- आशूरा जम्मू और श्रीनगर
29 जुलाई- शनिवार- मुहर्रम (ताजिया) त्रिपुरा, मिजोरम, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बंगाल, नई दिल्ली, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश
30 जुलाई रविवार साप्ताहिक अवकाश सभी जगह

RBI की वेबसाइट पर चेक करें हॉलिडे लिस्ट

Bank Holiday In July: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) विभिन्न राज्यों और आयोजनों के आधार पर अपनी Bank Holiday लिस्ट तैयार करती है और इसे अपनी बेवसाइट पर अपडेट करती है. आप अपने मोबाइल पर इस लिंक ( https://www.rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx) पर क्लिक करके भी महीने के हर बैंक हॉलिडे के बारे में जान सकते हैं.

घर बैठे निपटा सकेंगे बैंकिंग काम

Bank Holiday In July: अगर बैंक हॉलिडे के दिन कोई जरूरी काम है तो आप एटीएम, इंटरनेट बैंकिंग, नेट बैंकिंग और अन्य सेवाओं का इस्तेमाल कर घर बैठे अपने बैंकिंग से जुड़े कामों को निपटा सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन सेवाएं 24×7 चालू रहती हैं। इसके अलावा आप यूपीआई की मदद भी पैसों के लेन-देन के लिए ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें- कम हो सकते है गैस के दाम! 1 जुलाई से होने जा रहे ये बड़े बदलाव, आपकी जेब पर डालेंगे सीधा असर

ये भी पढ़ें- शाकाहारी ग्राहकों को वेज सैंडविच की जगह परोसी गई ये चीज, लोगों ने जताई नाराजगी, वीडियो हुआ वायरल

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें