जल्द निपटा लें बैंकिंग से जुड़े जरूरी काम, मार्च में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें पूरी सूची
जल्द निपटा लें बैंकिंग से जुड़े जरूरी काम, मार्च में 12 दिन बंद रहेंगे बैंकः Bank Holiday in March 2022: Banks to remain closed for 13 days
नई दिल्लीः Bank Holiday in March 2022 फरवरी महीने को खत्म होने में अब महज कुछ ही दिन बचे हुए हैं। 8 दिनों के बाद नए महीने यानी मार्च की शुरूआत हो जाएगी। यदि आप बैकिंग से संबंधित काम अगले महीने निपटाने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए काम की है। दरअसल, मार्च महीने में बैंक कुल 13 दिन बंद रहेंगे। रिजर्व बैंक ने मार्च 2022 के लिए बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट के मुताबिक अगले महीने बैंक 13 दिन बैंकों में कामकाम नहीं होंगे।
Bank Holiday in March 2022 बता दें कि बैंकिंग अवकाश विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में खास अवसरों की अधिसूचना पर भी निर्भर करता है। ये सभी छुट्टियां सभी राज्यो में लागू नहीं होंगी। ऐसे में मार्च माह में बैंकों का कामकाज निपटाने के लिए घर से निकलने से पहले बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जरूर देखकर निकले वरना आपका दिन बर्बाद हो जाएगा।
देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट – (Bank Holidays List in March 2022)
1 मार्च: (महाशिवरात्रि)- अगरतला, आइजोल, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, इंफाल, कोलकाता, नई दिल्ली, पणजी, पटना और शिलांग को छोड़ अन्य स्थानों में बैंक बंद रहेंगे।
3 मार्च: (लोसार)- गंगटोक में बैंक बंद
4 मार्च: (चपचार कुट)- आइजोल में बैंक बंद
6 मार्च: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
12 मार्च: शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार)
13 मार्च: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
17 मार्च: (होलिका दहन)- देहरादून, कानपुर, लखनऊ और रांची में बैंक बंद रहेंगे।
18 मार्च: (होली/धुलेटी/डोल जात्रा)- बेंगलूरु, भुबनेश्वर, चेन्नई, इंफाल, कोच्चि, कोलकाता और तिरुवनंतपुरम को छोड़ अन्य स्थानों में बैंक बंद रहेंगे।
19 मार्च: (होली/याओसांग का दूसरा दिन)- भुबनेश्वर, इंफाल और पटना में बैंक बंद रहेंगे।
20 मार्च: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
22 मार्च: (बिहार दिवस)- पटना में बैंक बंद रहेंगे।
26 मार्च: शनिवार (महीने का चौथा शनिवार)
27 मार्च: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

Facebook



