बैंक ऑफ इंग्लैंड ने नीतिगत ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत कटौती की

बैंक ऑफ इंग्लैंड ने नीतिगत ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत कटौती की

बैंक ऑफ इंग्लैंड ने नीतिगत ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत कटौती की
Modified Date: May 8, 2025 / 06:09 pm IST
Published Date: May 8, 2025 6:09 pm IST

लंदन, आठ मई (एपी) ब्रिटेन के केंद्रीय बैंक ने डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन की शुल्क नीतियों से उपजी चिंताओं के बीच नीतिगत ब्याज दर में बृहस्पतिवार को 0.25 प्रतिशत की कटौती कर दी।

बैंक ऑफ इंग्लैंड की नौ-सदस्यों वाली मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने मानक ब्याज दर को 0.25 प्रतिशत घटाकर 4.25 प्रतिशत पर लाने का फैसला किया।

एमपीसी ने यह फैसला बहुमत से लिया। समिति के दो सदस्य ब्याज दर में 0.50 प्रतिशत की कटौती के पक्ष में थे जबकि दो सदस्य इसे स्थिर रखना चाहते थे।

 ⁠

बैंक ऑफ इंग्लैंड के गवर्नर एंड्रयू बेली ने कहा कि मुद्रास्फीति से जुड़े दबावों का कम होना जारी है जिसके आधार पर लगातार चौथी बार ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती करने का फैसला किया गया है।

अप्रैल की शुरुआत में ब्रिटेन समेत कई देशों से आयात पर अधिक सीमा शु्ल्क लगाने के अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के फैसले के बाद एमपीसी की यह पहली बैठक थी। हालांकि, बाद में इस फैसले को 90 दिन के लिए टाल दिया गया था।

एपी प्रेम

प्रेम अजय

अजय


लेखक के बारे में