बैंक ऑफ इंडिया चालू वित्त वर्ष में अवसंरचना बॉन्ड के जरिये 20,000 करोड़ रुपये जुटाएगा

बैंक ऑफ इंडिया चालू वित्त वर्ष में अवसंरचना बॉन्ड के जरिये 20,000 करोड़ रुपये जुटाएगा

बैंक ऑफ इंडिया चालू वित्त वर्ष में अवसंरचना बॉन्ड के जरिये 20,000 करोड़ रुपये जुटाएगा
Modified Date: June 26, 2025 / 10:19 pm IST
Published Date: June 26, 2025 10:19 pm IST

नयी दिल्ली, 26 जून (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए चालू वित्त वर्ष के दौरान बॉन्ड के जरिये 20,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रहा है।

बीओआई ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसके निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2025-26 में 20,000 करोड़ रुपये के दीर्घकालिक अवसंरचना बॉन्ड जारी करने को मंजूरी दी है।

एसबीआई सहित अन्य बैंक बॉन्ड के माध्यम से धन जुटा रहे हैं, ताकि विभिन्न बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए धन जुटाया जा सके।

 ⁠

अवसंरचना बॉन्ड पर नियामकीय आरक्षित अनिवार्यता मसलन नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) और वैधानिक तरलता अनुपात (एसएलआर) से छूट मिलती है। इसलिए इन बॉन्ड के जरिये जुटाई गई राशि को पूरी तरह कर्ज गतिविधियों के लिए लगाया जा सकता है।

भाषा अनुराग अजय

अजय


लेखक के बारे में