बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने उच्चतम न्यायालय परिसर में खोली शाखा

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने उच्चतम न्यायालय परिसर में खोली शाखा

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने उच्चतम न्यायालय परिसर में खोली शाखा
Modified Date: August 29, 2024 / 01:59 pm IST
Published Date: August 29, 2024 1:59 pm IST

नयी दिल्ली, 29 अगस्त (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने उच्चतम न्यायालय परिसर में बृहस्पतिवार को एक शाखा खोली ताकि न्यायालय तथा उसके घटकों की वित्तीय जरूरतें पूरी की जा सकें।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने बयान में कहा, इस शाखा का उद्घाटन भारत के प्रधान न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ ने उच्चतम न्यायालय के अन्य न्यायाधीशों की उपस्थिति में किया।

इस मौके पर मौजूद वित्तीय सेवा सचिव एम. नागराजू ने बैंक की इस पहल की सराहना की।

 ⁠

बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी निधू सक्सेना ने इस मौके पर कहा कि ‘मल्टी-फंक्शन कियोस्क’ युक्त ‘इंटरनेट सक्षम इंटरैक्टिव डिवाइस’ ग्राहकों को बैंक कर्मचारियों की सहायता के बिना ही बहुविध लेनदेन करने में मदद करते हैं। साथ ही ये चौबिसों घंटे उपलब्ध रहते हैं।

उन्होंने कहा कि सामान्य कामकाजी घंटों में ग्राहकों के लिए उपलब्ध पारंपरिक लॉकर के अलावा शाखा में हर समय उपलब्ध रहने वाली लॉकर सुविधा भी है जो एटीएम की तरह ही संचालित की जा सकती है।

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में