वित्तीय समावेशन से जुड़ी योजनाओं का लक्ष्य जल्द हासिल करें बैंक: वित्तीय सेवा सचिव

वित्तीय समावेशन से जुड़ी योजनाओं का लक्ष्य जल्द हासिल करें बैंक: वित्तीय सेवा सचिव

वित्तीय समावेशन से जुड़ी योजनाओं का लक्ष्य जल्द हासिल करें बैंक: वित्तीय सेवा सचिव
Modified Date: July 20, 2023 / 10:35 pm IST
Published Date: July 20, 2023 10:35 pm IST

नयी दिल्ली, 20 जुलाई (भाषा) वित्तीय सेवा सचिव विवेक जोशी ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से उन्हें चालू वित्त वर्ष में वित्तीय समावेशन के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत दिए गए लक्ष्यों को जल्द-से-जल्द हासिल करने का आग्रह किया है।

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के शीर्ष प्रबंधन और नाबार्ड चेयरमैन के साथ एक समीक्षा बैठक में जोशी ने बैंकों से रेहड़ी-पटरी वालों के लिये पीएम आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना के तहत लंबित आवेदनों का निपटान कर कर्ज मंजूर करने और उसके वितरण के लिए कहा है।

 ⁠

वित्त मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि इस बैठक में जोशी ने बैंकों से रेहड़ी-पटरी वालों को डिजिटल रूप से जोड़ने और उनके डिजिटल भुगतान को बढ़ाने के लिये रणनीति तैयार करने और प्रयास तेज करने का आग्रह किया।

पीएम स्वनिधि योजना का मकसद रेहड़ी-पटरी वालों को सशक्त बनाना है।

बैठक के दौरान, सचिव ने प्रधानमंत्री जनधन योजना (पीएमजेडीवाई), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई), अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) और स्टैंड अप इंडिया सहित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा (जन सुरक्षा) योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।

भाषा

रमण प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में