जल्द निपटा लें बैंक से जुड़े सभी काम, आने वाले हफ्तों में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें पूरी लिस्ट

यदि आप आने वाले दिनों में बैंकिंग से संबंधित कोई काम करने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। दरअसल, इस महीने काफी त्योहार, खास तारीखें और विशेष अवसर पड़ने वाले हैं, जिसके कारण बैंकों में छुट्टी रहेगी। इस महीने के बीते हुए तारीखों को छोड़कर बात करें तो इस महीनें में कुल 10 दिन बैंक बंद रहेंगे। हालांकि पूरे अप्रैल महीने की बात करें तो बैंकों कुल 15 दिनों की छुट्टी रहेगी।

जल्द निपटा लें बैंक से जुड़े सभी काम, आने वाले हफ्तों में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें पूरी लिस्ट
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 pm IST
Published Date: April 6, 2022 3:47 pm IST

नई दिल्लीः Banks to remain closed  यदि आप आने वाले दिनों में बैंकिंग से संबंधित कोई काम करने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। दरअसल, इस महीने काफी त्योहार, खास तारीखें और विशेष अवसर पड़ने वाले हैं, जिसके कारण बैंकों में छुट्टी रहेगी। इस महीने के बीते हुए तारीखों को छोड़कर बात करें तो इस महीनें में कुल 10 दिन बैंक बंद रहेंगे। बीते हुए हफ्ते को मिलाकर देखें तो पूरे अप्रैल में 15 दिन बैंक बंद रहेंगे।

हालांकि पूरे अप्रैल महीने की बात करें तो बैंकों कुल 15 दिनों की छुट्टी रहेगी।

Read more : खाकी हुई शर्मिंदा! दरोगा को घूस में चाहिए सेक्स.. गैंगरेप पीड़िता से की डिमांड..बोला- बिस्तर पर नहीं आई तो केस कर दूंगा खराब

 ⁠

Banks to remain closed  15 दिनों की इन छुट्टियों में से नौ अवकाश आरबीआई की अवकाश कैलेंडर में सूचीबद्ध हैं, जबकि अन्य साप्ताहिक अवकाश शनिवार और रविवार को रहेंगे। ऐसे में अगर आप अप्रैल में बैंक जाने की योजना बना रहे हैं तो फिर एक बार छुट्टियों की पूरी लिस्ट चेक कर लेना आपके लिए फायदेमंद रहेगा। गौरतलब है कि बैंक की छुट्टियों के दौरान, ग्राहक अपने बैंक के काम को पूरा करने के लिए नेट बैंकिंग सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। राज्यों और शहरों में बैंक की छुट्टियां अलग-अलग होती हैं। दरअसल, बैंकिंग अवकाश विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में होने वाले त्योहारों पर भी निर्भर करती है।

Read more : UPTET Result 2021: यूपीटीईटी रिजल्ट की डेट जारी, इस दिन updeled.gov.in पर होगा ऐलान 

अप्रैल में छुट्टियों की लिस्ट 
दिन कारण स्थान
1 अप्रैल बैंक खातों की सालाना क्लोजिंग सभी जगह
2 अप्रैल गुड़ी पाड़वा/उगाडी फेस्टिवल/नवरात्रि का पहला दिन/तेलुगू नववर्ष  बेलापुर, बेंगलूरु, चेन्नई, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, पणजी और श्रीनगर
3 अप्रैल रविवार (साप्ताहिक अवकाश) सभी जगह
4 अप्रैल सरिहुल रांची
5 अप्रैल बाबू जगजीवन राम का जन्मदिन हैदराबाद
9 अप्रैल महीने का दूसरा शनिवार सभी जगह
10 अप्रैल रविवार (साप्ताहिक अवकाश) सभी जगह
14 अप्रैल डॉ बाबासाहेब अंबेडकर जयंती/महावीर जयंती/बैशाखी/तमिल नववर्ष शिलांग और शिमला को छोड़ अन्य स्थानों पर
15 अप्रैल गुड फ्राइडे/बंगाली नववर्ष/हिमाचल दिवस/विशू/बोहाग बिहू जयपुर, जम्मू,श्रीनगर को छोड़ अन्य स्थानों पर
16 अप्रैल बोहाग बिहू गुवाहाटी
17 अप्रैल रविवार (साप्ताहिक अवकाश) सभी जगह
21 अप्रैल गड़िया पूजा अगरतला
23 अप्रैल महीने का चौथा शनिवार सभी जगह
24 अप्रैल रविवार (साप्ताहिक अवकाश) सभी जगह
29 अप्रैल शब-ई-कद्र/जुमात-उल-विदा जम्मू और श्रीनगर


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।