बे ट्री इंडिया होल्डिंग्स ने यस बैंक में दो प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी बेची

बे ट्री इंडिया होल्डिंग्स ने यस बैंक में दो प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी बेची

बे ट्री इंडिया होल्डिंग्स ने यस बैंक में दो प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी बेची
Modified Date: November 29, 2022 / 08:50 pm IST
Published Date: May 11, 2021 5:56 am IST

नयी दिल्ली, 11 मई (भाषा) एंकर निवेशक बे ट्री इंडिया होल्डिंग्स ने खुले बाजार के परिचालन द्वारा यस बैंक में अपनी दो प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी बेची है।

बे ट्री इंडिया होल्डिंग्स एलएलसी ने शेयर बाजार को बताया कि उसने छह जनवरी और छह मई के बीच कई दौर में यस बैंक के 52.15 करोड़ शेयर बेचे।

बे ट्री इंडिया होल्डिंग्स के पास यस बैंक में 7.48 प्रतिशत हिस्सेदारी थी और बिक्री के बाद 5.40 प्रतिशत हिस्सेदारी बची है।

 ⁠

यस बैंक के जुलाई 2020 में आए एफपीओ में बे ट्री इंडिया होल्डिंग्स ने 2,250 करोड़ रुपये निवेश करके 7.48 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की थी।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में