धनतेरस पर सोना खरीदने से पहले इस तरह करें असली की पहचान, जांच लें ये निशान

How to Check Gold Purity: अगर आप भी गोल्ड या गोल्ड ज्वेलरी खरीदने जा रहे हैं तो खरीदारी के वक्त सोने की शुद्धता की पहचान जरूर कर लें।

धनतेरस पर सोना खरीदने से पहले इस तरह करें असली की पहचान, जांच लें ये निशान

Gold Silver Price Today

Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 pm IST
Published Date: October 22, 2022 9:27 am IST

How to Check Gold Purity : धनतेरस पर लोग सोना और सोने की ज्वैलरी की खरीदारी बड़े पैमाने पर करते हैं, मान्यताओं के अनुसार इस दिन सोना खरीदना शुभ माना जाता है । अगर आप भी गोल्ड या गोल्ड ज्वेलरी खरीदने जा रहे हैं तो खरीदारी के वक्त सोने की शुद्धता की पहचान जरूर कर लें।

दिवाली से पहले धनतेरस पर तमाम चीजों की खरीदारी आज से शुरू हो रही है। धनतेरस के दिन लोग बड़े पैमाने पर सोने और चांदी की खरीदारी करते हैं। यहां तक कि धनतरेस के दिन कई लोग सोना खरीदकर निवेश की शुरुआत भी करते हैं। सोने की कीमतों में इन दिनों गिरावट देखने को मिल रही है, इसलिए सोने की जबरदस्त बिक्री होने की उम्मीद है।

ऐसे में यदि आप भी धनतेरस के दिन सोना या सोने के गहने खरीदने जा रहे हैं, तो दुकान पर खरीदारी के वक्त इसकी शुद्धता की जांच-परख अच्छी तरह से जरूर कर लें, माना जाता है कि आर्थिक मुसीबत में आप इसे बेचकर या गिरवी रखकर अपनी आर्थिक जरूरत को पूरा कर सकते हैं, अगर सोने में मिलावट निकली तो उस वक्त आपको झटका लग सकता है।

 ⁠

How to Check Gold Purity : हमेशा चेक करें हॉलमार्क का निशान

सोना खरीदने से पहले हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड यानि बीआईएस, का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड सोना ही खरीदें। सरकार ने इसे अब अनिवार्य कर दिया है, इसके अलावा गोल्ड या ज्वैलरी खरीदते समय प्यूरिटी कोड, टेस्टिंग सेंटर मार्क, ज्वैलर का मार्क और मार्किंग की तारीख भी जरूर देख लें।

हॉलमार्क सोने की शुद्धता का पैमाना होता है, इसके तहत हर गोल्ड ज्वैलरी पर भारतीय मानक ब्यूरो अपने मार्क के द्वारा शुद्धता की गारंटी देता है। केंद्र सरकार ने ज्वैलर्स के लिए हॉलमार्किंग को अनिवार्य कर दिया है।

सरकार ने साफ कर दिया है कि हॉलमार्क अनिवार्य होने के बाद देश में सिर्फ 14, 18 और 22 कैरेट सोने की ज्‍वैलरी ही बिकेगी, हॉलमार्किंग एक तरह से सरकार की ओर से दी गई सोने की शुद्धता की गारंटी होती है।

How to Check Gold Purity :ऐसे करें खुद से पहचान

बीआईएस मार्क-हर ज्वैलरी पर भारतीय मानक ब्यूरो का ट्रेडमार्क का लोगो होगा।
कैरेट में प्योरिटी-हर ज्वैलरी की कैरेट या फाइनेंस में प्योरिटी होगी।
916 लिखा है तो इसका मतलब यह है कि ज्वैलरी 22 कैरेट के गोल्ड (91.6 फीसदी शुद्धता) की है।
अगर 750 लिखा है तो इसका मतलब यह है कि ज्वैलरी 18 कैरेट (75 फीसदी शुद्ध) गोल्ड का है।
अगर 585 लिखा है तो इसका मतलब कि ज्वैलरी 14 कैरेट गोल्ड (58.5 फीसदी) का है।
हर ज्वैलरी पर एक विजिबल आइडेंटिफिकेशन मार्क होगा जो हॉलमार्क सेंटर का नंबर होगा।
ज्वैलरी पर एक विजिबल आइडेंटिफिकेशन मार्क होगा ज्वैलर कोड के रूप में, यानी यह किस ज्वैलर के यहां बना है, उसकी पहचान होगी।

कैसा होता है निशान?

असली हॉलमार्क पर भारतीय मानक ब्यूरो का तिकोना निशान होता है, ये सोने की कैरेट की शुद्धता के निशान के बगल में होता है, ज्वैलरी पर निर्माण का वर्ष और और उसपर उत्पादक का भी लोगो छपा होता है।

read more:दिवाली ‘सार्वभौमिक अवधारणा’ है, जो संस्कृतियों की झलक पेश करती है: उपराष्ट्रपति हैरिस

read more:  छोटे दुकानदारों को सरकार का तोहफा, बाजारों में दुकान लगाने पर नहीं लिया जाएगा कोई भी शुल्क, इस तारीख तक मिली छूट

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com