बीईएल को दो कंपनियों से मिला 2,673 करोड़ रुपये का ठेका
बीईएल को दो कंपनियों से मिला 2,673 करोड़ रुपये का ठेका
नयी दिल्ली, 22 दिसंबर (भाषा) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) को गोवा शिपयार्ड लिमिटेड और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड से 2,673 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं।
कंपनी ने बीएसई को दी जानकारी में बताया कि इसमें लघु, कुटीर एवं मझोले (एमएसएमई) उपक्रम सहित इलेक्ट्रॉनिक और संबद्ध उद्योगों की भागीदारी होगी जो बीईएल के उप-विक्रेता हैं। बीईएल द्वारा निर्मित उपकरण आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम का हिस्सा हैं।
बीईएल को गोवा शिपयार्ड लिमिटेड से 1,701 करोड़ रुपये और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड से 972 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
इसके अलावा कंपनी को 15 दिसंबर, 2023 तक 86.15 करोड़ रुपये के अतिरिक्त ठेके भी मिले थे। ये ठेके विविध पुर्जों तथा सेवाओं से संबंधित हैं।
कंपनी के अनुसार, इसके साथ ही बीईएल को चालू वित्त 2023-24 वर्ष में 25,935.15 करोड़ रुपये के संचयी ठेके मिले हैं।
भाषा निहारिका अजय
अजय

Facebook



