बीईएमएल ने बिलासपुर में भंडारण केंद्र की आधारशिला रखी

बीईएमएल ने बिलासपुर में भंडारण केंद्र की आधारशिला रखी

बीईएमएल ने बिलासपुर में भंडारण केंद्र की आधारशिला रखी
Modified Date: June 28, 2025 / 02:24 pm IST
Published Date: June 28, 2025 2:24 pm IST

बिलासपुर, 28 जून (भाषा) भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (बीईएमएल) लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) शांतनु रॉय ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से रायपुर में मुलाकात की और यहां एक आधुनिक भंडारण केंद्र की आधारशिला भी रखी।

यह केंद्र कंपनी के रक्षा, रेल एवं मेट्रो और खनन एवं निर्माण क्षेत्रों के लिए आपूर्ति श्रृंखला को बेहतर बनाएगा और सेवा वितरण की क्षमता को मजबूत करेगा।

बीईएमएल प्रमुख ने मुख्यमंत्री से राज्य में कंपनी की गतिविधियों को विस्तार देने तथा भविष्य की औद्योगिक साझेदारियों पर चर्चा की। बैठक के दौरान बुनियादी ढांचा, रक्षा और खनन क्षेत्रों में सहयोग की संभावनाओं पर विचार किया गया।

 ⁠

मुख्यमंत्री ने बीईएमएल की पहलों की सराहना करते हुए राज्य सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

इससे पहले राज्य सरकार ने बीईएमएल को खनन उपकरणों की एक अत्याधुनिक निर्माण इकाई स्थापित करने के लिए 100 एकड़ भूमि आवंटित की।

यह इकाई देश के खनिज-समृद्ध क्षेत्र में उन्नत और स्वदेशी तकनीक वाले खनन उपकरणों की बढ़ती मांग को पूरा करेगी। यह पहल ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान के अनुरूप है।

इस अवसर पर रॉय के साथ साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसइसीएल) के चेयरमैन हरीश दुहान, बीईएमएल के निदेशक (वित्त) अनिल जेरथ और निदेशक (खनन एवं निर्माण) संजय सोम भी मौजूद थे। दोनों कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारी भी समारोह में शामिल हुए।

बिलासपुर में बनाया जा रहा यह भंडारण केंद्र पूरी तरह से डिजिटल होगा और इसमें बारकोड आधारित ‘इन्वेंट्री प्रबंधन प्रणाली’ होगी, जिससे वास्तविक समय में निगरानी, सटीक भंडारण और त्वरित प्रसंस्करण संभव हो सकेगा।

रॉय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कंपनी की भागीदारी सिर्फ व्यावसायिक विस्तार नहीं है, बल्कि यह स्थानीय रोजगार सृजन और सहयोगी उद्योगों के विकास की दिशा में एक मजबूत कदम है।

भाषा राखी पाण्डेय

पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में