भारत कोकिंग कोल के आईपीओ को पहले दिन 8.1 गुना बोलियां मिलीं

भारत कोकिंग कोल के आईपीओ को पहले दिन 8.1 गुना बोलियां मिलीं

भारत कोकिंग कोल के आईपीओ को पहले दिन 8.1 गुना बोलियां मिलीं
Modified Date: January 9, 2026 / 08:12 pm IST
Published Date: January 9, 2026 8:12 pm IST

कोलकाता, नौ जनवरी (भाषा) खुदरा, गैर-संस्थागत और मौजूदा शेयरधारक निवेशकों की मजबूत मांग के बल पर भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को शुक्रवार को बोली के पहले दिन 8.09 गुना अभिदान मिला।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ के तहत 34,69,46,500 शेयर की पेशकश के मुकाबले 2,80,61,36,400 शेयर के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।

खुदरा निवेशकों के हिस्से को 9.26 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 16.39 गुना, शेयरधारकों के लिए आरक्षित हिस्से को 10.86 गुना और कर्मचारियों के हिस्से को 0.83 गुना अभिदान मिला। वहीं, पात्र संस्थागत खरीदारों की श्रेणी में 0.30 गुना अभिदान हुआ।

 ⁠

यह आईपीओ शुक्रवार को खुला और 13 जनवरी को बंद होगा। निर्गम खुलने से पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से 273.1 करोड़ रुपये जुटाए थे।

भाषा योगेश रमण

रमण


लेखक के बारे में