भारत इनोवेटिव ग्लास टेक्नोलॉजीज ने तमिलनाडु में 1,003 करोड़ रुपये के निवेश की प्रतिबद्धता जताई

भारत इनोवेटिव ग्लास टेक्नोलॉजीज ने तमिलनाडु में 1,003 करोड़ रुपये के निवेश की प्रतिबद्धता जताई

भारत इनोवेटिव ग्लास टेक्नोलॉजीज ने तमिलनाडु में 1,003 करोड़ रुपये के निवेश की प्रतिबद्धता जताई
Modified Date: January 23, 2024 / 06:04 pm IST
Published Date: January 23, 2024 6:04 pm IST

चेन्नई, 23 जनवरी (भाषा) अमेरिका स्थित भारत इनोवेटिव ग्लास टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड ने तमिलनाडु में 1,003 करोड़ रुपये की लागत से एक नई सुविधा स्थापित करने की योजना बनाई है।

मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन की मौजूदगी में कंपनी ने मंगलवार को इस संबंध में तमिलनाडु सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

भारत इनोवेटिव ग्लास टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड (बीआईजी टेक) ऑप्टिमस इन्फ्राकॉम लिमिटेड और कॉर्निंग इंटरनेशनल कॉरपोरेशन के बीच एक संयुक्त उद्यम है।

 ⁠

न्यूयॉर्क स्थित 172 वर्षीय पुरानी कॉर्निंग इंटरनेशनल ने मोबाइल फोन, टैबलेट और लैपटॉप जैसे पोर्टेबल उपकरणों में व्यापक रूप से इस्तेमाल किए जाने वाले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास पेश किया है। कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास आसानी से नहीं टूटता। वर्तमान में आठ अरब से अधिक उपकरणों में इसका इस्तेमाल किया जाता है।

भारत इनोवेटिव ग्लास टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अशोक कुमार गुप्ता ने स्टालिन तथा उद्योग मंत्री टी आर बी राजा की उपस्थिति में गाइडेंस तमिलनाडु के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) वी. विष्णु के साथ दस्तावेजों का आदान-प्रदान किया।

उद्योग मंत्री राजा ने कहा, ‘‘ एक और वैश्विक स्तर की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी ने तमिलनाडु को चुना..’’

कवर ग्लास के उत्पादन के लिए प्रस्तावित विनिर्माण सुविधा को कांचीपुरम जिले के एसआईपीसीओटी पिल्लैपक्कम में स्थापित किए जाने की संभावना है। 1,003 करोड़ रुपये की लागत की स्थापित इस सुविधा से 840 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है।

भाषा

निहारिका अजय

अजय


लेखक के बारे में