भारती एयरटेल ने सहायक इकाई से इंडस टावर्स में 23 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी |

भारती एयरटेल ने सहायक इकाई से इंडस टावर्स में 23 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी

भारती एयरटेल ने सहायक इकाई से इंडस टावर्स में 23 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी

: , February 4, 2023 / 08:07 PM IST

नयी दिल्ली, चार फरवरी (भाषा) दूरसंचार परिचालक भारती एयरटेल ने इंडस टावर्स में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है।

भारती एयरटेल ने शनिवार को शेयर बाजार को बताया कि उसने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी नेटल इंफ्रास्ट्रक्चर से 23.01 प्रतिशत शेयरों का अधिग्रहण करके यह सौदा किया।

भारती एयरटेल के पास अब इंडस टावर्स में 47.95 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

कंपनी के पास पहले सीधे तौर पर 24.94 प्रतिशत हिस्सेदारी थी और 23.01 प्रतिशत हिस्सेदारी उसकी सहायक कंपनी नेटल इंफ्रास्ट्रक्चर के पास थी।

कंपनी ने बताया कि यह कदम ”राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण की चंडीगढ़ पीठ द्वारा 25 जनवरी 2023 को दिए गए और एक फरवरी 2023 से प्रभावी हुए आदेश के अनुरूप है।”

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)