भारती एयरटेल का मुनाफा दूसरी तिमाही में दोगुना होकर 8,651 करोड़ रुपये

भारती एयरटेल का मुनाफा दूसरी तिमाही में दोगुना होकर 8,651 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - November 3, 2025 / 05:19 PM IST,
    Updated On - November 3, 2025 / 05:19 PM IST

नयी दिल्ली, तीन नवंबर (भाषा) दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में दोगुना होकर 8,651 करोड़ रुपये रहा है।

एक साल पहले 2024-25 की इसी तिमाही में कंपनी को 4,153.4 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

एयरटेल ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय 25.7 प्रतिशत बढ़कर 52,145 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 41,473.3 करोड़ रुपये थी।

भारती एयरटेल का प्रति उपभोक्ता औसत मोबाइल राजस्व चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में करीब 10 प्रतिशत बढ़कर 256 रुपये रहा जो एक साल पहले इसी तिमाही में 233 रुपये था।

भाषा रमण अजय

अजय