भेल ने मध्य प्रदेश में गदरवाड़ा परियोजना की 800 मेगावाट क्षमता की दूसरी इकाई चालू की

भेल ने मध्य प्रदेश में गदरवाड़ा परियोजना की 800 मेगावाट क्षमता की दूसरी इकाई चालू की

  •  
  • Publish Date - February 4, 2021 / 11:43 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

नयी दिल्ली, चार फरवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की भेल ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में 1600 मेगावाट क्षमता की गदरवाड़ा तापीय बिजली परियोजना की दूसरी इकाई चालू कर दी है।

परियोजना का विकास एनटीपीसी लि. कर रही है।

भेल ने परियोजना की पहली 800 मेगावाट की इकाई 2019 में चालू की थी ।

भेल ने एक बयान में कहा, ‘‘भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लि. (भेल) ने 1600 मेगावाट क्षमता (800-800 मेगावाट की दो इकाइयां) गदरवाड़ा आधुनिक तापीय बिजली परियोजना चरण-1 की 800 मेगावाट की दूसरी इकाई सफलतापूर्वक चालू कर दी है।’’

परियोजना के लिये भेल ने उपकरण भोपाल, हरिद्वार, रानीपेट, हैदराबाद, झांसी समेत अपने विभिन्न संयंत्रों से लिये। वहीं निर्माण कार्य का जिम्मा कंपनी की बिजली क्षेत्र-उत्तरी क्षेत्र, नोएडा ने संभाला था।

भाषा

रमण मनोहर

मनोहर