भेल ने विनिर्माण में आत्मनिर्भरता के लिए स्वदेशी आपूर्तिकर्ताओं को समर्थन बढ़ाया

भेल ने विनिर्माण में आत्मनिर्भरता के लिए स्वदेशी आपूर्तिकर्ताओं को समर्थन बढ़ाया

भेल ने विनिर्माण में आत्मनिर्भरता के लिए स्वदेशी आपूर्तिकर्ताओं को समर्थन बढ़ाया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:36 pm IST
Published Date: December 22, 2020 11:32 am IST

नयी दिल्ली, 22 दिसंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग कंपनी भेल ने मंगलवार को कहा कि वह नौ श्रेणियों में 300 से अधिक उत्पादों के स्वदेशीकरण की इच्छुक है, ताकि आयातित वस्तुओं की जगह भारत में तैयार वस्तुओं को बढ़ावा दिया जा सके।

भेल ने एक बयान में कहा कि वह आत्मनिर्भर भारत अभियान में योगदान करने पर विशेष ध्यान देने के साथ ही ‘मेक इन इंडिया’ को बढ़ावा दे रही है।

कंपनी ने कहा कि वह संभावित साझेदारों के लिए एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम) विक्रेताओं सहित स्थानीय उद्योगों तक पहुंच रही है।

 ⁠

भेल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नलिन शिंघल ने कहा कि कंपनी नौ श्रेणियों में 300 से अधिक वस्तुओं का स्वदेशीकरण करना चाहती है, जिन्हें इस समय हमारी 16 विनिर्माण इकाइयों द्वारा आयात किया जाता है और जिनकी कीमत 3,000 करोड़ रुपये से अधिक है।

उन्होंने कहा कि कंपनी स्थानीय स्तर पर साझेदारी करना चाहती है, जिसमें दोनों पक्षों का फायदा है।

भाषा पाण्डेय मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में