भेल को इराक से कंप्रेसर आपूर्ति का ठेका मिला

भेल को इराक से कंप्रेसर आपूर्ति का ठेका मिला

भेल को इराक से कंप्रेसर आपूर्ति का ठेका मिला
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 pm IST
Published Date: March 30, 2022 12:46 pm IST

नयी दिल्ली, 30 मार्च (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) को इराक से कंप्रेसर आपूर्ति का ठेका मिला है।

इराक के तेल मंत्रालय के अधीन आने वाली राष्ट्रीय तेल रिफाइनरी कंपनी ‘नदर्न रिफायनरीज कंपनी (एनआरसी)’ ने यह ऑर्डर बैजी रिफाइनरी के लिए दिया है।

भेल ने एक बयान में कहा कि इराक से कंप्रेसर आपूर्ति का बड़ा ऑर्डर मिलने के साथ कंपनी को अंतरराष्ट्रीय कारोबार में एक और उपलब्धि हासिल हुई है। इसमें इलेक्ट्रिक मोटर चालित कंप्रेसर की डिजाइन, इंजीनियरिंग, विनिर्माण एवं आपूर्ति करना शामिल है।

 ⁠

इससे पहले 2000 में इराक को भेल ने ही कंप्रेसर की आपूर्ति की थी, नया कंप्रेसर उसी का स्थान लेगा। पुराना कंप्रेसर इराक में युद्ध के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भेल अब तक फ्रांस, बांग्लादेश, इराक, ईरान, ओमान और बेलारूस को कंप्रेसर की आपूर्ति कर चुकी है।

बयान में बताया गया कि कंपनी की 88 देशों में मौजूदगी है।

भाषा

मानसी

मानसी


लेखक के बारे में