बीएचईएल को 1,600 मेगावाट की तापविद्युत परियोजना का 13,300 करोड़ रुपये का ऑर्डर
बीएचईएल को 1,600 मेगावाट की तापविद्युत परियोजना का 13,300 करोड़ रुपये का ऑर्डर
नयी दिल्ली, 27 जून (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग कंपनी बीएचईएल को दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) से झारखंड के कोडरमा में 1,600 मेगावाट का ताप विद्युत संयंत्र स्थापित करने के लिए 13,300 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।
बिजली मंत्रालय ने बयान में कहा कि देश की ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने के केंद्र सरकार के लक्ष्य के अनुरूप, डीवीसी ने झारखंड में कोडरमा टीपीएस (2 गुना 800 मेगावाट) के इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) पैकेज के लिए भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) के साथ 26 जून, 2024 को 13,300 करोड़ रुपये की निविदा को अंतिम रूप दिया है।
इस निवेश से, जिसका स्थानीय अर्थव्यवस्था पर भी पर्याप्त प्रभाव पड़ेगा और लोगों को लाभ होगा, डीवीसी की स्थापित ताप बिजली उत्पादन क्षमता 2030 तक 8,140 मेगावाट हो जाएगी।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय

Facebook



