भेल को आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में जलविद्युत परियोजना के 3,200 करोड़ रुपये के ठेके मिले

भेल को आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में जलविद्युत परियोजना के 3,200 करोड़ रुपये के ठेके मिले

भेल को आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में जलविद्युत परियोजना के 3,200 करोड़ रुपये के ठेके मिले
Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 pm IST
Published Date: December 31, 2020 8:05 am IST

नयी दिल्ली, 31 दिसंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग कंपनी भेल ने गुरुवार को बताया कि उसे आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में जलविद्युत परियोजनाओं के लिए 3,200 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं।

भेल ने एक बयान में कहा, ‘‘भेल को आंध्र प्रदेश में जलविद्युत परियोजना और तेलंगाना में सिंचाई योजनाओं के पंप-मोटर सेट संबंधी कार्यों के लिए इलेक्ट्रो-मैकेनिकल प्रोजेक्ट (ईएंडएम) के 3,200 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं।’’

कंपनी ने बताया कि आंध्र प्रदेश में 12 गुणा 80 मेगावाट की पोलावरम पनबिजली परियोजना के लिए ईएंडएम ठेका मिला है। आंध्र प्रदेश पावर जनरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा विकसित की जा रही पोलावरम परियोजना, आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में है।

 ⁠

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में