भेल को सितंबर तिमाही में 552 करोड़ रुपये का घाटा

भेल को सितंबर तिमाही में 552 करोड़ रुपये का घाटा

भेल को सितंबर तिमाही में 552 करोड़ रुपये का घाटा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 pm IST
Published Date: November 6, 2020 1:08 pm IST

नयी दिल्ली, छह नवंबर (भाषा) सरकारी कंपनी भेल को कम राजस्व के कारण सितंबर तिमाही में 552.38 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। कंपनी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।

कंपनी को साल भर पहले की समान तिमाही में 120.95 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

कंपनी ने बीएसई को बताया कि इस दौरान उसकी कुल आय साल भर पहले के 6,359.68 करोड़ रुपये से कम होकर 3,793.13 करोड़ रुपये पर आ गयी।

 ⁠

कंपनी ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिये लागू पाबंदियों का अभी भी उसके परिचालन पर असर पड़ रहा है।

कंपनी ने कहा कि परियोजनाओं के निष्पादन में तेजी आयी है, लेकिन उबरने की दर धीमी है। अत: इस वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही के प्रदर्शन की तुलना साल भर पहले से नहीं की जा सकती है।

भाषा सुमन शरद

शरद


लेखक के बारे में