बीएचईएल का पहली तिमाही का शुद्ध घाटा बढ़कर 211.40 करोड़ रुपये
बीएचईएल का पहली तिमाही का शुद्ध घाटा बढ़कर 211.40 करोड़ रुपये
नयी दिल्ली, 31 जुलाई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लि. (बीएचईएल) का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध घाटा बढ़कर 211.40 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी का वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में घाटा 204.70 करोड़ रुपये था।
बीएचईएल ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल आय बढ़कर 5,581.78 करोड़ रुपये हो गई। पिछले साल समान अवधि में यह 5,117.20 करोड़ रुपये थी। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का खर्च 5,874.98 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह 5,409.47 करोड़ रुपये था।
बीएचईएल भारत की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग व विनिर्माण कंपनियों में से है।
भाषा निहारिका अजय
अजय

Facebook



