बीएचईएल को सिंगरेनी कोलियरीज से 6,700 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला
बीएचईएल को सिंगरेनी कोलियरीज से 6,700 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला
नयी दिल्ली, 14 फरवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग कंपनी भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) को तेलंगाना में 800 मेगावाट की तापीय बिजलीघर स्थापित करने के लिए सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी (एससीसीएल) से 6,700 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।
कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि इस अनुबंध के तहत, बीएचईएल के कार्यक्षेत्र में डिजाइन, इंजीनियरिंग, निर्माण, आपूर्ति, निर्माण और कमीशनिंग के साथ-साथ सिविल कार्य शामिल हैं।
बीएचईएल को ईपीसी (इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण) के आधार पर तेलंगाना के मंचेरियल जिले में 800 मेगावाट की आदिलाबाद अत्याधुनिक तापीय बिजलीघर परियोजना स्थापित करने के लिए एससीसीएल से ऑर्डर मिला है।
कंपनी ने कहा कि ऑर्डर 6,700 करोड़ रुपये का है।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण

Facebook



