बीएचईएल का तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ तीन गुना होकर 390.40 करोड़ रुपये
बीएचईएल का तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ तीन गुना होकर 390.40 करोड़ रुपये
नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (बीएचईएल) का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ तीन गुना होकर 390.40 करोड़ रुपये रहा। यह वृद्धि मुख्य रूप से प्रमुख क्षेत्रों से प्राप्त राजस्व में वृद्धि के कारण हुई।
कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी (अक्टूबर-दिसंबर) तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 134.70 करोड़ रुपये रहा था।
बीएचईएल की कुल आय 2025-26 की समीक्षाधीन तिमाही में सालाना आधार पर 18 प्रतिशत बढ़कर 8,691.85 करोड़ रुपये हो गई जो एक साल पहले इसी तिमाही में 7,385 करोड़ रुपये थी।
बिजली क्षेत्र से कंपनी ने इस अवधि में सालाना आधार पर 6,322.36 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया जबकि पिछले वर्ष इस दौरान यह आंकड़ा 5,588.45 करोड़ रुपये था।
भाषा निहारिका रमण
रमण

Facebook


