बाइडन कैथरीन ताई को बना सकते हैं प्रमुख व्यापार दूत
बाइडन कैथरीन ताई को बना सकते हैं प्रमुख व्यापार दूत
वाशिंगटन, 10 दिसंबर (एपी) अमेरिका के भावी राष्ट्रपति जो बाइडन कैथरीन ताई को प्रमुख व्यापार दूत नियुक्त कर सकते हैं। इस मामले से परिचित दो लोगों ने यह जानकारी दी।
ताई इस समय सदन में अर्थोपाय समिति की मुख्य व्यापार परामर्शदाता हैं।
सूत्रों ने अपना नाम गोपनीय रखने की शर्त पर बताया कि उन्हें अमरिकी व्यापार प्रतिनिधि बनाया जाएगा।
यह पद कैबिनेट स्तर का है और ताई की नियुक्ति की पुष्टि करने के लिए सीनेट में मतदान होगा।
अमेरिकी-चीनी ताई धाराप्रवाह मंदारिन बोल सकती हैं और वह इससे पहले अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि कार्यालय के लिए चीनी व्यापार प्रवर्तन की देखरेख कर चुकी हैं।
बाइडन के व्यापार प्रतिनिधि को चीन के साथ एक व्यापार युद्ध विरासत में मिलेगा।
एपी पाण्डेय मनोहर
मनोहर

Facebook



