बिग बास्केट का आठ माह में मुनाफे में आने का लक्ष्य; 2025 में आईपीओ लाने पर नजर
बिग बास्केट का आठ माह में मुनाफे में आने का लक्ष्य; 2025 में आईपीओ लाने पर नजर
मुंबई, पांच मार्च (भाषा) टाटा समूह के स्वामित्व वाली ऑनलाइन किराना कंपनी ‘बिग बास्केट’ मुनाफे में आने के बाद 2025 में अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने पर विचार कर रही है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
कंपनी के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी हरि मेनन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि टाटा डिजिटल का हिस्सा, बेंगलुरु स्थित यह कंपनी, अगले 6-8 महीनों में लाभ में आ जाएगी, क्योंकि उसकी नयी पेशकश ‘बीबी नाउ’ खंड पैसा बनाना शुरू कर देगा।
जब उनसे आईपीओ की योजना के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, ‘‘संभवतः हम इसे वर्ष 2025 में लायेंगे। लेकिन हम इसे टाटा पर छोड़ रहे हैं, इस पर हमारा मार्गदर्शन करने और हमें सलाह देने के लिए इससे बेहतर कोई नहीं हो सकता।’’
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय

Facebook



