होली से पहले सोने-चांदी की कीमतों में बड़ा बदलाव, इतने रुपए खरीद सकेंगे 10 ग्राम सोना, जानें चांदी का भाव
होली से पहले सोने-चांदी की कीमतों में बड़ा बदलाव, Big change in gold and silver prices before Holi, Read full news
नई दिल्ली: वैश्विक बाजाराों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 25 रुपये की मजबूती के साथ 55,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 55,875 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 160 रुपये बढ़कर 65,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली के बाजार में सोने का हाजिर भाव 25 रुपये की तेजी के साथ 55,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा थी।’’ अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,856 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी भी मजबूती के साथ 21.24 डॉलर प्रति औंस पर थी।

Facebook



