बिटक्वॉइन की कीमतों में आई भारी गिरावट, Ethereum सहित ये क्रिप्टोकरेंसी भी फिसली
बिटक्वॉइन की कीमतों में आई भारी गिरावट, Ethereum सहित ये क्रिप्टोकरेंसी भी फिसली : Big drop in cryptocurrencies, Bitcoin, Ethereum slipped
नई दिल्लीः Big drop in cryptocurrencies बिटक्वॉइन की कीमतों में एक बार फिर बड़ी गिरावट आई है। ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैपिटलाइजेशन में 0.63 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। इस गिरावट के साथ अब कैपिटलाइजेशन 2.63 डॉलर पर पहुंच गया। क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वॉइन मौजूदा समय में 57,157.85 डॉलर पर ट्रेड कर रही है। बाजार में इसकी मौजूदगी करीब 0. 23 फीसदी बढ़कर 41.09 फीसदी पर पहुंच गई है।
Read more : सरसों तेल तिलहन, सोयाबीन तिलहन में सुधार, सोयाबीन तेल कीमतों में गिरावट
Big drop in cryptocurrencies पिछले 24 घंटों के दौरान कुल क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग वॉल्यूम 122.98 बिलियन डॉलर पर रहा है. इसमें 5.99 फीसदी की गिरावट आई है। जहां DeFi ( 18.77 बिलियन डॉलर) कुल क्रिप्टो वॉल्यूम का 15. 26 फीसदी रहा है। वहीं, स्टेबलक्वॉइन्स क्रिप्टो मार्केट के 24 घंटों के मार्केट वॉल्यूम का 76.87 फीसदी रहे हैं।
Read more : नए साल में महंगी हो जाएगी मारुति की कारें, कंपनी ने किया ऐलान, बताई ये वजह…
Solana, Cardano में भी गिरावट
बड़ी क्रिप्टोकरेंसी की बात करें, तो बिटक्वॉइन में 0. 13 फीसदी की गिरावट आई है। जबकि, Ethereum 2.28 फीसदी की गिरावट के साथ 4,607.77 डॉलर पर पहुंच गया है। Binance Coin करीब 0.88 फीसदी गिरकर 625.70 डॉलर पर आ गया। दूसरी तरफ, Solana 9.17 फीसदी की तेजी के साथ 231.83 डॉलर पर पहुंच गया है।
Read more : लाइव वीडियो में लेडी सिंगर के कंधे से फिसली ड्रेस, कैमरे में कैद हुआ Oops मोमेंट; देखें
Cardano 1. 36 फीसदी की गिरावट के साथ 1.55 डॉलर पर पहुंच गया है. वहीं, Avalanche 6. 69 फीसदी की गिरावट के साथ 118.5 डॉलर पर मौजूद है। Polkadot 4.17 फीसदी घटकर 36. 52 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है। Litecoin भी 0. 73 फीसदी की गिरावट के साथ 207.3 डॉलर पर आ गई है।

Facebook



