नए साल में महंगी हो जाएगी मारुति की कारें, कंपनी ने किया ऐलान, बताई ये वजह

कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह अगले साल जनवरी से वाहनों की कीमतों में वृद्धि की योजना बना रही है ताकि कच्चे माल की लागत में वृद्धि के प्रभाव को कम किया जा सके।

नए साल में महंगी हो जाएगी मारुति की कारें, कंपनी ने किया ऐलान, बताई ये वजह
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 pm IST
Published Date: December 2, 2021 7:05 pm IST

नयी दिल्ली: Maruti Suzuki cars expensive कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह अगले साल जनवरी से वाहनों की कीमतों में वृद्धि की योजना बना रही है ताकि कच्चे माल की लागत में वृद्धि के प्रभाव को कम किया जा सके। वाहन कंपनी ने कहा कि मूल्य वृद्धि अलग-अलग मॉडल की अलग-अलग होगी। हालांकि कंपनी ने विस्तृत जानकारी नहीं दी।

Read  more : रेलवे ने इन 95 ट्रेनों को किया रद्द, घर से निकलने के पहले देख लें पूरी सूची 

Maruti Suzuki cars expensive एमएसआई ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘पिछले एक साल में, कच्चे माल की लागतों में वृद्धि के कारण कंपनी के वाहनों की लागत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। इसलिए, कंपनी के लिए मूल्य वृद्धि के माध्यम से उपरोक्त अतिरिक्त लागतों का कुछ प्रभाव ग्राहकों पर डालना अनिवार्य हो गया है।’’ जनवरी 2022 में मूल्य वृद्धि की योजना बनाई गई है और मूल्य वृद्धि विभिन्न मॉडलों के लिए अलग-अलग होगी।

 ⁠

Read more : बिना ब्लाउज के साड़ी पहने वायरल हुई महिला, ‘मेहंदी एक्सपेरिमेंट’ पर भड़क उठे लोग..देखें वीडियो 

कंपनी हैचबैक ऑल्टो से लेकर एसयूवी एस-क्रॉस तक कई मॉडल बेचती है, जिनकी कीमतें क्रमशः 3.15 लाख रुपये से 12.56 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक है। वाहन कंपनी इस साल पहले ही वाहन की कीमतों में तीन बार बढ़ोतरी कर चुकी है। कंपनी ने जनवरी में 1.4 प्रतिशत, अप्रैल में 1.6 प्रतिशत और सितंबर में 1.9 प्रतिशत की मूल्य वृद्धि की है। इस प्रकार, कंपनी ने कुल 4.9 प्रतिशत दाम बढ़ाये हैं।

Read more : सोना खरीदने का बेहतरीन मौका, दाम में फिर आई गिरावट, जानिए आज का ताजा भाव

कंपनी के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (विपणन और बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने पीटीआई-भाषा से कहा कि पिछले एक साल में इस्पात, एल्यूमीनियम, तांबा, प्लास्टिक और कीमती धातुओं जैसी आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि होने से कंपनी को दाम बढ़ाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।