EPFO ब्याज दरों को लेकर आया बड़ा अपडेट, सात करोड़ मेंबर्स के लिए बड़ी खबर, जानें
EPFO Interest Rate: वित्त वर्ष 2021-22 की बात करें तो इसके 449.34 करोड़ रुपये के सरप्लस का अनुमान था। इसी वित्त वर्ष में ईपीएफओ ने 197.72 करोड़ रुपये का नुकसान दर्ज किया है।
Employment to employees through EPFO
EPFO Interest Rate: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) हर वित्त वर्ष के लिए ब्याज दरों की घोषणा करता है। ये वह ब्याज दरें होती हैं, जिन पर पीएफ खाताधारकों को संबंधित वित्त वर्ष में उनकी जमा राशि पर इंट्रस्ट दिया जाएगा। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) को ब्याज दरों की घोषणा नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं। इसे जब तक वित्त मंत्रालय से मंजूरी न मिल जाए। वित्त मंत्रालय की मंजूरी के बिना ईपीएफओ के केंद्रीय न्यासी बोर्ड यानी सीबीटी को वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए ब्याज दरों का ऐलान नहीं करने के निर्देश जारी किए गए हैंं
घाटे में चल रहा ईपीएफओ?
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, ईपीएफ नुकसान में चला गया है। ईपीएफओ श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अंतर्गत आता है। अभी ईपीएफओ के 7 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। ईपीएफओ इनके इंप्लॉई प्रोविडेंट फंड और इंप्लॉई पेंशन स्कीम को मैनेज करता है। वित्त वर्ष 2021-22 की बात करें तो इसके 449.34 करोड़ रुपये के सरप्लस का अनुमान था। इसी वित्त वर्ष में ईपीएफओ ने 197.72 करोड़ रुपये का नुकसान दर्ज किया है।
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने मेंबर्स के अकाउंट में नाम, आधार सहित 11 जानकारी को अपडेट करने के लिए बीते दिनों नई प्रक्रिया जारी की है। ऑर्गनाइजेशन की ओर से जारी नए सर्कुलर में नाम, लिंग, जन्म तिथि, पिता का नाम, संबंध, वैवाहिक स्थिति, जॉइन करने की तारीख, छोड़ने का कारण, छोड़ने की तारीख, राष्ट्रीयता और आधार संख्या को अपडेट करने की मंजूरी दी गई है।
read more: राष्ट्रीय स्वयंसेवाक संघ के कार्यकर्ता की पिटाई के आरोप में बसपा नेता समेत तीन के खिलाफ मामला दर्ज

Facebook



