Increase in salary and allowance: राज्य मंत्रियों की सैलरी में बड़ा इजाफा.. 50 की जगह मिलेंगे 65 हजार रुपये, अलाउंस में भी 15 हजार रुपये की बढ़ोत्तरी

चूंकि राज्य में विधानसभा चुनाव का साल है, ऐसे में इस फैसले को राजनीतिक नजरिए से भी देखा जा रहा है। इस बढ़ोतरी के बाद अब मंत्रियों को हर महीने पहले की तुलना में कुल ₹30,000 तक ज्यादा भत्ते और वेतन मिलेंगे।

Increase in salary and allowance: राज्य मंत्रियों की सैलरी में बड़ा इजाफा.. 50 की जगह मिलेंगे 65 हजार रुपये, अलाउंस में भी 15 हजार रुपये की बढ़ोत्तरी

Bihar Approves 30% Hike in Payment and Allowances || Image- IBC24 News File

Modified Date: April 9, 2025 / 02:10 pm IST
Published Date: April 9, 2025 2:09 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बिहार मंत्रियों का वेतन 50,000 से 65,000 हुआ।
  • बिहार मंत्रियों का वेतन 50,000 से 65,000 हुआ।
  • चुनावी साल में नीतीश सरकार ने वेतन बढ़ाया।

Bihar Approves 30% Hike in Payment and Allowances : पटना: बिहार सरकार ने राज्य के मंत्रियों और उप-मंत्रियों को बड़ा वित्तीय फायदा देते हुए उनके वेतन और भत्तों में इजाफा किया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाली सरकार ने इस संबंध में कैबिनेट सचिवालय विभाग द्वारा अधिसूचना जारी की है।

Read More: CM Vishnudeo Sai Review Meeting: आज गृह विभाग की समीक्षा बैठक लेंगे सीएम विष्णुदेव साय, नक्सल मोर्चे पर रणनीति और योजनाओं को लेकर होगी चर्चा

संशोधित आदेश के अनुसार, अब राज्य के मंत्रियों को मिलने वाला मासिक वेतन ₹50,000 से बढ़ाकर ₹65,000 कर दिया गया है। वहीं, क्षेत्रीय भत्ता ₹55,000 से बढ़ाकर ₹70,000 कर दिया गया है। इसके अलावा, दैनिक भत्ता भी ₹3,000 से बढ़ाकर ₹3,500 कर दिया गया है।

 ⁠

Read Also: Nightclub Roof Collapse: एक झटके में 66 लोगों की दर्दनाक मौत.. नाइटक्लब में मौज मस्ती कर रहे लोगों पर आ गिरा छज्जा, देखें हादसे का Live Video

Bihar Approves 30% Hike in Payment and Allowances : सरकार का कहना है कि इस फैसले का उद्देश्य मंत्रियों को बेहतर कार्य सुविधा देना और उनके कामकाज में कोई आर्थिक बाधा न आए, यह सुनिश्चित करना है। चूंकि राज्य में विधानसभा चुनाव का साल है, ऐसे में इस फैसले को राजनीतिक नजरिए से भी देखा जा रहा है। इस बढ़ोतरी के बाद अब मंत्रियों को हर महीने पहले की तुलना में कुल ₹30,000 तक ज्यादा भत्ते और वेतन मिलेंगे।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown