किसानों की आय बढ़ाने के लिए बिहार सरकार हर संभव प्रयास कर रही: मंत्री सुरेंद्र मेहता
किसानों की आय बढ़ाने के लिए बिहार सरकार हर संभव प्रयास कर रही: मंत्री सुरेंद्र मेहता
पटना, 16 दिसंबर (भाषा) बिहार सरकार ने मंगलवार को गेट्स फाउंडेशन के सहयोग से राज्य में मत्स्य और डेयरी क्षेत्र को आधुनिक एवं सशक्त बनाने के उद्देश्य से दो महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की शुरुआत की।
इन दोनों परियोजनाओं…बिहार एक्वाकल्चर इम्प्रूवमेंट प्रोग्राम और बिहार डेयरी ट्रांसफॉर्मेशन प्रोजेक्ट… का उद्देश्य ग्रामीण आजीविका को सुदृढ़ करना, किसानों की आय बढ़ाना और तकनीक आधारित समावेशी विकास को बढ़ावा देना है। माना जा रहा है कि इनके क्रियान्वयन से राज्य में मत्स्यिकी और डेयरी क्षेत्र का तेज विकास होगा, रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे और किसानों की आय में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राज्य के डेयरी, मत्स्य एवं पशु संसाधन विभाग के मंत्री सुरेंद्र मेहता ने कहा कि राज्य सरकार किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि पशुपालन और मत्स्य पालन क्षेत्रों के विकास के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। सरकार ‘विकसित बिहार’ के लक्ष्य के साथ काम कर रही है और आने वाले समय में राज्य डेयरी, मत्स्य एवं पशुपालन के क्षेत्र में और अधिक प्रगति करेगा।
कार्यक्रम में राज्य के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि बिहार डेयरी और मत्स्य क्षेत्र में लगातार बेहतर कार्य कर रहा है और गेट्स फाउंडेशन के सहयोग से इन क्षेत्रों में और अधिक सुधार किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं बिहार सरकार के सात निश्चय–3 कार्यक्रम में भी महत्वपूर्ण योगदान देंगी।
इस मौके पर विभाग की अपर मुख्य सचिव डॉ. एन. विजयालक्ष्मी ने कहा कि गेट्स फाउंडेशन के सहयोग से आधुनिक तकनीकों का उपयोग कर राज्य में पशुओं के स्वास्थ्य में सुधार, डेयरी और मत्स्य उत्पादन बढ़ाने के लिए कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सुधा के उत्पादों का निर्यात अब विदेशों में भी शुरू हो चुका है।
कार्यक्रम में विकास आयुक्त मिहिर कुमार सिंह, गेट्स फाउंडेशन के प्रतिनिधि और विभाग के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे।
भाषा कैलाश नोमान रमण
रमण

Facebook



